main slideउत्तर प्रदेश

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर मेले का किया गया शुभारंभ !

बिछवा – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव भनऊ मे प्राचीन हनुमान मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य विशाल मेले का शुभारंभ किया गया। मेले के शुभारंभ से पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया। जिसमें सभी ने एक साथ आहुतियां दी। उसके बाद मेले का शुभारंभ किया गया। भक्त गणों में घंटा चढ़ाकर मेले की रीति को बरकरार रखा। काली नदी के किनारे एक टीले पर प्राचीन समय से हनुमान मंदिर पर हनुमान महोत्सव के नाम से मेला लगता हुआ आ रहा है ।यहां ग्रामीण क्षेत्र के अलावा आसपास गांव के लोग एकत्र होते हैं और 3 दिन तक लगने वाले इस मेले में महिलाएं पुरुष बच्चे खरीदारी करते हैं।

श्री हनुमान जी मेला महोत्सव प्रारंभ – साथ ही छोटे बच्चे झूले का आनंद लेते हैं महिलाएं श्रृंगार का सामान खरीदती हैं साथ ही पुरुष किसान खेती संबंधित अपने उपकरण भी खरीदने का कार्य करते हैं। मेले में लोक गीत लोक नृत्य गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी 3 दिन तक आयोजित किए जाते हैं। जिसमें गांव के अलावा आसपास व अन्य जनपदों से लोग पहुंचते हैं। मेले में मेला संयोजक मनोज राजपूत के साथ कृपा शंकर दुबे शशिकांत दुबे व्यवस्थापक रमाकांत मिश्रा संतोष प्रफुल्ल दुवे जयपाल राजपूत अरुण दुबे नितिन दुबे भवर सिंह राजपूत डॉ मुकेश राजपूत अरविंद कुमार श्रीकांत दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button