uncategrized

विद्यालय में टॉपरों को किया गया सम्मानित, सम्मान पाकर खुशी से खिले बच्चों के चेहरे !

मैनपुरी -( कुलदीप कुमार) – किशनी विद्यालय में टॉपरों को किया गया सम्मानित, सम्मान पाकर खुशी से खिले बच्चों के चेहरे खिले, कक्षा10 और कक्षा,12 छात्र/ छात्राओं का प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सील्ड देकर दिया गया सम्मान, मेघावी बच्चों का उत्साहवर्धन किया, वही पर एस डी एम रामनारायण वर्मा और एस0एस0आई जैकब फर्नाडीज द्वारा छात्रों को सील्ड देकर किया सम्मानित, आये हुए अविभावकों से बोले एसडीएम एक रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ, खूब पढ़ो और करो सबका नाम रोशन.नगर के राइजिंग सन एस0 एस0 इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान समारोह का हुआ आयोजन.इस मौके पर नगर के गणमान्य रहे मौजूद

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button