वृद्धा आश्रम पर सुलह अधिकारी के साथ नेत्र चिकित्सक ने वृद्ध लोगो की समस्या सुनी ..

मैनपुरी समाज कल्याण विभाग द्वारा शहर में चल रहे एक मात्र जेल रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण आज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाना था जो किसी मीटिंग के कारण निरस्त होने पर सदर सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया आश्रम पर 62 वृद्ध महिला पुरुषों की सख्या बताई गई सुलह अधिकारी के अनुरोध पर कमला नर्सिंग होम के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक यादव भी आये हुए थे उन्होंने आश्रम ने वृद्ध लोगो की आँखों की समस्या को सुना और देखा उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव के कारण आंखों में यह समस्य हो रही हैं
डॉ अभिषेक ने वृद्धा आश्रम पर एक आखों का कैम्प लगाने का आश्वासन दिया कहा कि जल्द जल्द व ह कैम्प लगाएंगे सुलह अधिनियम ने को अपने स्वास्थ्य के देखभाल करने को कहा जुखाम , बुखार की दवाइयां आश्रम में मौजूद है तुरन्त नर्स से मांग सकते है सुलह अधिकारी ने वृद्ध लोगो से उनकी शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम सब यहाँ अच्छे से रह रहे है कोई समस्या नही हैं आश्रम में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था थी जिले में कोई भी वृद्ध अपने आप को बेसहारा न समझे यदि किसी वृद्ध को रहने या भरणपोषण में कोई दिक्कत हो रही हैं तो वह आश्रम में आ सकता हैं निरीक्षण में सुरेंद्र सिंह यादव पी एल बी वृद्धा आश्रम , अरुण याद। पी एल बी , सुन यादव निशुल्क पैनल लॉयर व आश्रम में अधीक्षक ,सन्दीप यादव ,राजकुमार व अन्य स्टाफ उपस्थिति था