प्रदेश के 12 जिलों के जवाहर नवोदय विद्यालयों के बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया !
जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय बांदा में आयोजित संकुल स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरणीय प्र्रदर्शनी में प्रदेश के 12 जिलों के जवाहर नवोदय विद्यालयों के बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किये गये विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण से सम्बन्धित एक-एक प्रोेजेक्ट को गहनता से देखते हुए बच्चों से प्रोजेक्ट की उपयोगिता एवं उसके संचालन तथा इससे होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रोजेक्टों कोे उत्कृृष्ट एवं उपयोेगी बताते हुए कहा कि इस विज्ञान एवं गणित तथा पर्यावरणीय प्र्रदर्शनी के अवलोकन से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा पर्यावरण को बचाने एवं पानी कोे कैसेे बचाया जाए तथा कम खर्च में टेक्नाॅलाजी को बढाकर इन जरूरतों को कैसे पूरा किया जाए, को बहुत ही बेेहतरढंग से अपनेे प्रोजेक्टों के द्वारा प्र्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने इतनी कम उम्र में अपने शत्-प्रतिशत परफेक्शन से इन प्रोजेक्टों को तैयार किया है,जो कि आने वाले समय की चुनौतियां से निपटने के लिए तैयार किये गये यह प्रोजेक्ट बहुत ही उपयोगी एवं लाभदायक हो सकतेे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र/छात्रायें बहुत ही होनहार एवं बुद्धिमान हैं, जो कि आगे भविष्य में देश व प्रदेश केे लिए बेहतर स्टार्टअप बनेंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के पथ पर अपनी इसी लगनशीलता के साथ आगे बढने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यह बच्चे आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्घि हासिल करते हुए नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी बहुत अच्छी पहल है। इस प्रकार की प्रदर्शिनियां अन्य विद्यालयों में भी आयोजित की जायेंगी, जिससे कि अन्य प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिल सकेगा।
इस विज्ञान, गणित एवं पर्यावरणीय प्रदर्शनी में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के उपायों का प्रोजेक्ट, लेजर सिक्योरिटी अलार्म प्रोेजेक्ट, इनफारमेन्टल कान्सीलेट, यातायात का विकास, वाटर क्लीनर ट्रीटमेन्ट प्लांट, स्मार्ट ट्रान्सपोर्ट, फ्यूल फ्राम प्लास्टिक, इको सिस्टम मैनेजमेन्ट आदि विभिन्न उत्कृष्ट प्रोेजेक्टों को जनपद बांदा, कानपुर, उन्नाव, रायबरेेली, महोबा कानपुर देहात तथा अन्य जनपदों के बच्चों द्वारा प्रदर्शित किये गये। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सुश्री सुषमा सागर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न 12 जनपदों के 70 बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्टों को प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा-6 में इस विद्यालय में प्रवेश/एडमीशन के लिए दिनांक 10 अगस्त, 2023 तक आॅनलाइन प्र्रवेश प्रक्र्रिया चल रही है, जिसमें इस वर्ष कक्षा-5 में अध्ययन कर रहे विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रायें आवेदन कर सकते हैैं। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार, विद्यालय के उप प्र्रधानाचार्य श्री योगेश चन्द्र द्विवेदी, श्री एस के मिश्रा तथा विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकायें एवं प्रदर्शनी के निर्णायक समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।