प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

रातभर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री का पूरा कैंपस जलकर राख

चूरू । रात (entire campus) करीब 2 बजे हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में बीती रात लगी भीषण आग में पूरा कैंपस (entire campus) जलकर राख हो गया मजदूर मूलाराम ने धुआं उठता देखा तो फोन कर आग की सूचना दी। इस पर 2 दमकलें मौके पर मौके पर पहुंचे। सूचना पर नगर परिषद की पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया।

आग के आसपास की फैक्ट्रियों तक फैलने की संभावना हो गई। यहां रखे आइट्म्स को अमेरिका के साथ यूरोपियन देशों में भेजा जाना था। देर रात धधकी आग पर आठ घंटे बाद काबू पाया जा सका। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और सूचना देकर रतननगर, रतनगढ़, तारानगर और बिसाऊ से 5 फायर ब्रिगेड बुलाई।

रातभर करीब 7 दमकलों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से फैक्ट्री में करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक ने जानकारी दी है सोमवार रात को फैक्ट्री से अपने घर चले गए थे और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी खाना खाकर सो गए।

पड़ोस की फैक्ट्री के मजदूर टीन शेड पर सो रहे थे। मालिक ने बताया कि आग लगने के कारण फैक्ट्री में लगी वुड वर्किंग की मशीनें और एक्सपोर्ट करने के लिए बनकर तैयार माल जलकर राख हो गया, जिससे करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button