main slide
द हेज़लमून स्कूल में नौवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एण्टरप्रीन्योरशिप कार्नीवल उद्यमशीलता मनोरंजन मेले का आयोजन हुआ !

विचार सूचक -: बिजनौर -: द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में नौवाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा की समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजन, वंदन एवं पुष्पार्चन से किया गया। नौवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एंटरप्रीन्योरशिप कार्निवाल (उद्यमशीलता मनोरंजन मेले) का आयोजन हुआ। इस मेले की उद्घोषणा विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने की तथा मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि एस.डी.एम, चांदपुर नितिन तेवतिया व्यवस्थापक अरविंद मित्तल, नीरू मित्तल , मधु मित्तल, चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल, अनमोल मित्तल एवं प्राचार्या गरिमा सिंह तथा समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में किया गया।
सभी बच्चे तथा अध्यापक अध्यापिकाएं एवं समस्त स्टाफ बहुत अधिक उत्साहित दिखाई दिए । इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एंटरप्रीन्योरशिप यानी उद्यमशीलता सिखाना है। बच्चों ने अध्यापक अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में भिन्न-भिन्न प्रकार के स्टॉल सजाए । मिस स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में एम थ्री यानी मिनी मार्केट मैजिक,मिस पूनम के नेतृत्व में की करिश्मा, मिस राशि के नेतृत्व में बेकरी स्टाल, मिस शिवानी और मिस जुहा के नेतृत्व में वेजीज़ फ्रूट डीलाइट , मिस आलिया और मिस इल्मा के नेतृत्व में नेल निर्वाण, मिस नवनूर और मिस आरती के नेतृत्व में क्राफ्टी क्रिएशन, मिस अल्बीना और मिस विधि के नेतृत्व में द एडु टैटू कॉरपोरेशन, मिस्टर अभिषेक और मिस जैनब के नेतृत्व में बीव्रेजेज़, मिस्टर आशुतोष और मिस्टर पंकज के नेतृत्व में फोटो बूथ आदि स्टॉल लगाए गए जिसकी तैयारी उन्होंने पहले से ही की हुई थी। सभी स्टॉल्स की साज सज्जा अत्यंत आकर्षक थी।
एक दिन पहले प्रतिभागी बच्चों ने अपने स्टॉल्स के लिए विज्ञापन भी तैयार किए और कक्षाओं में जाकर प्रचार प्रसार किया। अपने उत्पादों का विक्रय करके बच्चे बहुत प्रसन्न थे संभवतः इससे प्राप्त आय उनके जीवन की पहली आय थी। अंत में निर्णायक मंडल ने अपना निर्णय देते हुए बीव्रेजेज़ और मिनी मार्केट मैजिक के लिए हाईएस्ट सेल अवार्ड (सर्वोच्च विक्रय पुरस्कार), नेल निर्वाण तथा द एडु टैटू कॉरपोरेशन के लिए मोस्ट इन्नोवेटिव एण्ड क्रिएटिव अवार्ड तथा बेकरी स्टॉल के लिए बूम इकोनॉमी अवार्ड की घोषणा की। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने बच्चों को उनकी इस पहली आय के लिए उन्हें बधाई दी उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यूँ तो कोई भी कार्य सरल नहीं होता परंतु जब कोई कार्य रुचि, लगन एवं निष्ठा से किया जाता है तो वह अतीव लाभप्रद होता है। निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों के इस मोहक मनोरंजन मेले की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले बच्चों की रचनात्मकता और सृजनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, इससे उनकी उद्यमशीलता का परिचय मिलता है, बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है अतः इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।