सी0आर0 वी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति का चुनाव हुआ संपन्न
Uttar Pradesh:नगर के नारायण नगर , पंजाबी कॉलोनी स्थित सी0 आर0 वी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ दिनाँक 10.10.2023 को नारायण नगर शिक्षा समिति सेवा सदन की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुयी थी जिसमें समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया और अपने अपने पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किये। अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा, क्रमशः श्री नरेश कुमार वत्तरा व अमित कुमार(वाॅबी) ने अपना नामांकन किया तथा प्रबन्धक पद हेतु पुनीत चाँदना व उपाध्यक्ष पद हेतु हरभगवान गम्भीर ने, व कोषाध्यक्ष पद हेतु महेश कालरा ने अपना नामांकन किया। दिनाँक 11.10.2023 को नामांकन पत्रों की जाँच कर उन्हें सही पाया गया।
कोसमा में धूम धाम से निकाली गई माता रानी की शोभा यात्रा
इसी दिन उम्मीदवारों को आवेदन प्राप्ति की रशीद दे दी। दिनाँक 11.10.2023 को ही 02 बजे नरेश बत्तरा ने दाखिल अध्यक्ष पद हेतु दाखिल पर्चा वापस ले लिया अर्थात अब 01-01 पद के लिये एक-एक आवेदन होने से चुनाव निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना गया तदुपरांत दिनाँक 15.10.2023 को नारायण नगर शिक्षा समिति के पदाधिकारियों को निर्विरेाध चुनाव अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ के द्वारा घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद अमित कुमार उर्फ (वाॅबी), उपाध्यक्ष पद पर हरभगवान दास गम्भीर जी व प्रबन्धक पद पर पुनीत चाँदना तथा कोषाध्यक्ष महेश कालरा जी एवं कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार चिव, नरेश कुमार वत्तरा, भीम कालरा तथा भीम नारंग व मनोज गैरा का चयन किया गया।
अंत में समिति के सभी सदस्यों के द्वारा प्रबन्ध समिति के सभी पदाधिकारी को शाॅल व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया!