उत्तर प्रदेश
“न्यायिक तंत्र में भ्रष्टाचार की गूंज, जलती हुई करेंसी और कोई FIR नहीं हुई” – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा “न्यायिक तंत्र में भ्रष्टाचार की गूंज, जलती हुई करेंसी और कोई FIR नहीं हुई”
उपराष्ट्रपति ने कहा, “एक जज (जस्टिस यशवंत वर्मा) के घर से जली हुई नोटें मिलीं, लेकिन अब तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई।”
उन्होंने कहा कि पूरा देश यह सोच रहा है कि क्या यह मामला भी समय के साथ दबा दिया जाएगा? क्या न्यायिक व्यवस्था पर इसका असर पड़ा है? VP ने पूछा “इस पैसे की स्रोत क्या थी? मकसद क्या था? क्या इससे न्यायपालिका प्रदूषित हुई? और इन सबसे बड़े मगरमच्छ कौन हैं?” उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लुटियंस दिल्ली में एक जज (जस्टिस यशवंत वर्मा) के आवास से जली हुई करंसी मिलने के मामले पर गंभीर सवाल उठाए हैं।