बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
डंपर ने पैदल जा रहे महिला और दो बच्चों को कुचला

सवाई । झनूण (children crushed) का रहने वाला किसान अपने परिवार के साथ राजपुरिया में देवता के स्थान से वापस लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। रामनिवास ने डिवाइड कूदकर जान बचा ली। लेकिन उसकी बेटी अनीता, पोती प्रिया और दोहिता शुभम कुचल गए। पिता की मौत उसके जन्म होने के दिन ही एक्सीडेंट (children crushed) में हो गई थी। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
हादसे की सूचना पर सीओ तेज कुमार पाठक, बौंली SHO कुसुमलता और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हाईवे पर ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। परिवार को उचित मुआवजा और ड्राइवर को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस समझाइश की कोशिश कर रही है।