अपराध

ओमनी से मरीज को अस्पताल ले जा रहे चालक के साथ की मारपीट

किशनी – गांव कले कुरसण्डा निवासी मिलापसिंह पुत्र कृष्णकुमार ठाकुर ने तहरीर दी कि तीन दिसम्बर की शाम वह अपनी ओमनी कार से मरीज को लेकर इटावा अस्पताल जा रहा था। जब वह कुरसण्डा गांव केे पा स्थित बम्बा की पुलिया के पास पहुंचे तो वहां पर गौरव व आकाश कठेरिया पुत्रगण मुरारीलाल निवासीगण कुरसण्डा दो अज्ञात साथियों के साथ शराब के नशे में मिले। उनमें से कोई भी हॉर्न बजाने के बाद भी रोड से नहीं हटा।

इसके बाद उक्त ने उनकी कार का शीशा तोड डाला तथा गाडी में बैठी लडकी को के साथ भी हाथापाई की। जब लडकी की मां राधादेवी पत्नी कैलाश पुत्र रामदयाल निवासी नगला कले ने रोका तो उक्त ने उनके साथ भी मारपीट की। शिकायतकर्ता चालक ने जब हस्तक्षेप किया तो उसे भी पीट डाला। पुलिस ने तहरीर के बाद घटना की जांच कर दोनों आरोपियों दो अज्ञात के खिलाफ तथा मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button