शराब पीने के विरोध पर चालक ने दिया धक्का
बुलंदशहर । बुलंदशहर (Oppose) से एक वीडियाे सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार ट्रक की खिड़की पर एक युवक लटका दिखाई दे रहा है। वहीं, ड्राइवर ट्रक को बेरतीब ढंग से हाइवे पर इधर-उधर दौड़ा रहा है। यह वीडियो ट्रक के पीछे चल रहे एक कार सवार (Oppose) ने बनाई है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया,”मामली की जानकारी वीडियो के माध्यम से हुई है। ट्रक के पीछे चल रहे वाहन सवार ने वीडियो बनाकर जानकारी दी है।
मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” मामला संज्ञान में आने के बाद ही पुलिस जांच में जुट गई है। मामला बुलंदशहर के एनएच 91 पर सिकंदराबाद से बुलंदशहर के बीच का बताया जा रहा है। युवक ने ट्रक से उतरना चाहा तो ट्रक चालक ने उसे लात मारकर बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान वह खिड़की पर लटक गया और चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया।
कई किमी तक युवक ट्रक पर लटका रहा। इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक को बेतरतीब तरीके से चलाकर युवक को गिराने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया, ” शुरुआती जांच में पता चला है कि यह युवक गाजियाबाद से बुलंदशहर के लिए ट्रक में बैठा था। ट्रक चालक ने रास्ते में शराब पीने लगा। युवक ने उससे शराब पीने से मना किया तो कहासुनी हो गई। जो बाद में नोकझोंक में बदल गई।”