राष्ट्रीय

खुलने जा रहे है हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट,स्वास्थ्य विभाग ने लिया जायजा

Chamoli:दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट 20 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं.इसी तारीख को लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे. हेमकुंड साहिब प्रबंधन न्यास के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि हेमकुंड साहिब के यात्रा रास्ते पर जमी बर्फ को हटाने का काम भारतीय सेना 20 अप्रैल से शुरू कर देगी. गुरुद्वारा ट्रस्ट 15 अप्रैल से गुरुद्वारे की सेवा में लगे सेवादारों के लिए लंगर की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. घांघरिया में भारतीय सेना के जवानों के ठहरने और खाने की पूरी व्यवस्था भी की जाएगी. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सरकार ने सारी तैयारियां कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button