अपराध

झोला छाप डाक्टर ने और महिला की जान

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) –  दीवानी रोड पर स्थित अशोक हॉस्पिटल का है जहां पर देर रात महिला को लेकर उसके परिजन जब पहुंचे तो डॉक्टर ने मोटी रकम मांगी इलाज के लिए वही सारी बातें तय होने के बाद डॉक्टर ने पूरी जिम्मेदारी ली महिला को बचाने की और बच्चे को बचाने वही पर महिला की तबीयत बिगड़ता देख अशोक हॉस्पिटल के डॉक्टर और पूरी टीम वहाँ से हो गई मौके से फरार , उसकी जब ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल महिला को ले जाएगा तो महिला की हो गई मौत, आपको बताते चलें लगातार झोलाछाप डॉक्टर ले रहे हैं लोगों की जान मैं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से है नींद में आखिर मैं कब तक मासूमों की जिंदगी से होता रहेगा खिलवाड़ कब तक झोलाछाप लेते रहेंगे मैनपुरी में लोगों की जान

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button