गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आठवीं तक के स्कूल बंद(class VIII) रखने के दिए आदेश

हवा जहरीली : दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो चुकी है. यहां की हवा में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. जिसके चलते GRAP-4 लागू कर दिया गया है. गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली से 8वीं क्लास (class VIII) तक के स्कूल 8 नवंबर तक बंद कर कर दिए गए हैं. इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन होगी. जरूरत पड़ने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज भी ऑनलाइन चलेंगी. प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी GRAP-4 के कुछ प्रावधान लागू किए हैं. संभावना है कि दिल्ली सरकार भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लेगी. राज्य सरकार स्कूल-कॉलेज बंद करने, गैर-आपातकालीन व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने और ऑड-ईवन आधार पर वाहनों के चलाने जैसे आपातकालीन उपायों पर विचार कर सकती है.