उत्तर प्रदेश

जिला अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना एवं ऋण जमा अनुपात तथा राष्ट्रीय उद्देश्यों की उपलब्धि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए !

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला अधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना एवं ऋण जमा अनुपात तथा राष्ट्रीय उद्देश्यों की उपलब्धि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की बैंक आफ इंडिया यूनियन बैंक सेंट्रल बैंक व अन्य बैंकों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है उसको इस वित्तीय वर्ष में सीडी रेशियो ठीक कराएं। उन्होंने वार्षिक कृषि क्षेत्र में लोन वितरण का कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप किए जाने के निर्देश बैंकर्स को दिए।

उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि इस कार्य में विशेष रुचि लेकर ऋण वितरण बैंको से कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप बैंकों द्वारा लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के किसी प्रतिनिधि द्वारा बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो बैंकर्स मीटिंग में अनुपस्थित पाये गये हैं, उनके नियंत्रक कार्यालय को चेतावनी पत्र जारी किया जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा की जिसमें वार्षिक लक्ष्य 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किए जाने के सापेक्ष 6 आवेदनों का स्वीकृत किया गया है, उन्होंने अवशेष लंबित आवेदनों को स्वीकृत करते हुए बैंकर्स को निर्देश दिए कि उन्हें शीघ्र ऋण वितरण किया जाए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराए जाने की समीक्षा करते हुए इस माह लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस योजना में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत कर ऋण दिलाएं। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत उद्यमियों के स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत किए जाने की समीक्षा करते हुए प्रगति संतोषजनक पाई गई।

बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के आर्यावर्त बैंक में लंबित आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरण की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुधन विकास के अंतर्गत केसीसी के द्वारा किसानों को ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (च्ड थ्डम्) योजना की समीक्षा करते हुए, इस योजना में अच्छा कार्य करने के निर्देश दिये।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक सहायक महाप्रबन्धक कुॅवर कौशल कुमार ने बीमा कम्पनी को निर्देश दिया कि हर किसान को बीमा पाॅलसी मिल जाये। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र समीक्षा के दौरान निदेशक आरसेटी ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं, जिस पर उन्होंने संतोष प्रगट किया। बैंको बढते एनपीए पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि बडे बकायेदारों की सूची तत्काल उपलब्ध करायें, जिससे कि बकायेदारों से वसूली की कार्यवाही की जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सौरभ सचान, रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से सहायक महाप्रबन्धक कुॅवर कौशल कुमार, नाबार्ड से श्री संदीप कुमार गौतम, आर्यावर्त के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य बैंकर्स एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button