main slideउत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत तहसील घिरोर के आवासीय परिसर में पीपल का पौधा रोपित किया

मैनपुरी 01 जुलाई, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत तहसील घिरोर के आवासीय परिसर में पीपल का पौधा रोपित करते हुए कहा कि यह वृक्ष लंबे समय तक लोगों को जीवनदायिनी ऑक्सीजन देने का कार्य करेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसकी देखभाल करें ताकि बढ़ते पर्यावरण, प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होने कहा कि वृक्ष पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। व्यक्ति को जितना वृक्ष देते हैं उतनी और कोई चीज प्रदान नहीं करती, इसलिए हम सबका व्यक्तिगत दायित्व है

अपने जीवन में वृक्ष अवश्य लगाएं और उनकी उचित देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध ऑक्सीजन के साथ-साथ बेहतर पर्यावरण मिले, वहीं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अशोक, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने इमली, उप जिलाधिकारी घिरोर नितिन कुमार ने अमरूद एवं अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर सैयद सानिया सोनम एजाज ने बरगद का पौधा रोपित किया, परिसर में लगभग 50 पौधे रोपित किये गये जिसमें मुख्यतः अमरूद, पीपल, पाकड़, कंजी, अशोक, गोल्डमोहर, गुलाब आदि प्रकार के पौधे रोपित किये गये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव राय, क्षेत्रीय वनाधिकारी विवेकानन्द दुबे, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी दाता राम, सेक्टर अधिकारी घिरोर, कुरावली शिवम यादव, शिवा राठौर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button