राज्य

जिलाधिकारी ने कृषक सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कायर्कृम के अन्तगर्त कृषकों से संवाद किया !

मैनपुरी -: ( रामजी लाल गोस्वामी ) :- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषक सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कायर्कृम के अन्तगर्त आयोजित कृषक वैज्ञानिक संवाद, खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषकों से संवाद करते हुए कहा कि जनपद की पहचान कृषि उत्पादक के रूप में है, धान, बाजरा, सरसों, जौ, ज्वार आदि खरीफ यहां होती हैं, इस समय धान की रोपाई का कार्य संचालित है। उन्होंने कृषकों से कहा कि जनपद में बाॅसमती चावल पर कायर् होता है इस बार रागी को प्राथमिकता दी जा रही है, सभी कृषक इस बार रागी का उत्पादन प्रारम्भ करें, रागी के उत्पादन हेतु निःशुल्क बीज कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, बीज पयार्प्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होने कहा कि मोटा अनाज उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए लाभदायक है।
श्री सिंह ने कहा कि कृषकों की परेशानियों, कठिनाईयों, जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है, किसानों की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ किया जायेगा। कृषकों को खरीफ फसलों के सीजन हेतु खाद, बीज, पानी, डीएपी, यूरिया आदि की उपलब्धता को लेकर कोई चिंता की आवश्यकता नहीं, जनपद में किसी भी उवर्रक आदि की कोई कमी नहीं है। उन्होने कहा कि खेती को वैज्ञानिक, आधुनिक तरीके से, कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए करें, पशुपालन के बिना खेती अधूरी है, सभी कृषक डेयरी संचालन के कार्य से जुड़ें, कृषि को बागवानी, कुटीर उद्योग से जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि सभी कृषक नैनो यूरिया, डीएपी का प्रयोग करें तथा इसका प्रचार-प्रसार भी करें इसके प्रयोग से काफी मुनाफा मिलता है, जिससे कृषकों की आथिर्क स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होने कहा कि यहां चिप्सौना आलू की उत्पादकता भी काफी अच्छी होती है,

जनपद में मूंगफली, एक पुति लहसुन, काला गेहूं, चावल का भी उत्पादन किया जा रहा है, इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि काला गेहूं  कैंसर की बीमारी से बचाने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत ही लाभप्रद है  जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने कृषि मेला, प्रदशर्नी का उद्घाटन कर कृषि सम्बन्धित स्टाॅलों का निरीक्षण भी किया। उन्होने महादेवी, सूरजा देवी, प्रमोद कुमार, गोविंद नारायण, दिनेश प्रताप, कौशलेंद्र सिंह, सुधर सिंह, मिंतराज सिंह, योगेश कुमार, सर्वेश सिंह को रागी मिनिकिट, इंद्रपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राम सिंह, अनार सिंह, कप्तान सिंह, रघुवीर सिंह, ग्रीस चंद्र, रामभरोसे लाल, हरनाम सिंह, अहिवरन सिंह को हाइब्रिड मक्का, बाजरा, बीज की किट का वितरण किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा. विकास रंजन चैधरी, नरेन्द्र कुमार वमार्, मेघ सिंह, रामवीर सिंह, नरेश शाक्य आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button