Breaking News

जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभाग की अप्रेटिसशिप सम्बन्धी बैठक की !

मैनपुरी 01 फरवरी, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभाग की अप्रेटिसशिप सम्बन्धी बैठक में जनपद में स्थापित, संचालित समस्त सरकारी, सहकारी निगम, निजी औद्योगिक आस्थानों के अप्रेन्टिसशिप पोटर्ल पर पंजीकरण, प्रोफाइल कग्लीशन, रिक्तियां, शिशिक्षु योजित कराये जाने के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि अवशेष सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निगम एवं निजी औद्योगिक आस्थानों में मानक के अनुसार अपे्रंटिस की तैनाती की कायर्वाही तत्काल की जाये। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नेशलन अप्रेन्टिस प्रोत्साहन योजना एवं प्रदेश सरकार द्वारा सी.एम.ए.पी.एस. प्रतिपूर्ति हेतु अन्य जनपदों में राजकीय विभागों द्वारा अप्रेन्टिस योजित किये जा रहे हैं जबकि उन्हीं विभागों द्वारा जनपद में अप्रेन्टिस योजित नहीं किये जा रहे है। जिस कारण लक्ष्य पूतिर् में कठिनाई हो रही है। उन्होने कहा कि 03 से 29 तक कामिर्क होने पर ऐच्छिक किन्तु 30 से अधिक कामिर्क होने पर अधिष्ठान में शिशिक्षु योजित करना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में कारण बताओ नोटिस एवं अथर्दण्ड का प्राविधान है।

शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार आई.टी.आई. के अप्रेंटिस के 2.5 प्रतिशत छात्रों को अपने यहां समाहित कराएं:– जिलाधिकारी

श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम को आदेशित करते हुए कहा कि शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार आई.टी.आई. के अप्रेंटिस के 2.5 प्रतिशत छात्रों को अपने यहां समाहित कराएं और इन्हें रू. 07 हजार प्रतिमाह मानदेय का भुगतान की व्यवस्था करें, आई.टी.आई. द्वारा केंद्र-प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त ढाई हजार रु. के अनुदान का भुगतान संबंधित विभाग को किया जाएगा। विभाग को सिर्फ रू. 4500 प्रतिमाह का भुगतान किया जाना है। बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत ने जनपद के तीनों खंडों मे 10-10 इलेक्ट्रिकल अप्रेंटिस उपलब्ध कराए जाने को कहा जिस पर उन्होने प्रधानाचायर् राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को अगले 02 दिन में 30 इलैक्ट्रिकस अप्रेटिस उपलब्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया।

जिलाधिकारी ने जानकारी करने पर पाया कि जनपद में अभी तक 400 अप्रेटिस योजित लक्ष्य के सापेक्ष 270 की पूतिर् की गयी है। उपायुक्त उद्योग द्वारा जनपद में संचालित 86 प्रमुख औद्योगिक इकाईयों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क, फोन द्वारा अप्रेन्टिस पोटर्ल पर 134 उद्योगों, विभागों का पंजीकरण कराया गया, जिनमें मात्र 46 उद्योगों, राजकीय विभाग द्वारा अप्रेन्टिस रखे गये। इसके अतिरिक्त लोक निमार्ण विभाग, यू.पी.पी.सी.एल. में अपे्रंटिस रखे गये हैं। उन्होने शेष उद्योगों से सम्पर्क कर उनको पोटर्ल की जानकारी, प्रक्रिया की जानकारी, नियमों की जानकारी, शंकाओं का निराकरण कर अप्रेन्टिस संख्या बढाने हेतु निदेर्शित करते हुये अन्य कायर्दायी संस्थाओं में भी अप्रेन्टिस रखने की कायर्वाही की जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, अधिशाषी अभियंता विद्युत आशीष गुप्ता, राज्य कर अधिकारी भंवर सिंह यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द भारती, जिला सेवा योजन अधिकारी विकास मिश्रा, श्रम प्रवतर्न अधिकारी चन्द्रपाल, अध्यक्ष ईंट भट्टा एसोसिएशन सुनील वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संजय सागर ने किया।