जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु समिति की बैठक की

मैनपुरी,जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु समिति की बैठक में उपस्थित व्यापारियों, उद्यमियों से आव्हान करते हुए कहा कि सी.एस.आर. की राशि कुपोषित बच्चों के हितार्थ व्यय करें, संचालित गौ-संरक्षण केन्द्रों में सरक्षित गौवंशों हेतु भूसा – दाना आदि उपलब्ध करायें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को आदेशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में प्राथमिकता पर प्रेषित पत्रावलियों पर ऋण वितरण करें ताकि बेरोजगार नवयुवक अपना स्वःरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एम.ओ.यू. पर विभाग वार चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित एम.ओ.यू. का धरातल पर क्रियान्वयन कराए, नियमित रूप से संबंधित उद्यमियों से संवाद कर प्रगति सुधारें, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो भी एम.ओ.यू हुए हैं सभी धरातल पर दिखाई दें ताकि जनपद उद्योगों का हब बने और यहां की बेरोजगार नौजवानों को उनके घर में ही रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करने पर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में भौतिक लक्ष्य 96 के सापेक्ष विभिन्न बैंकों को 150 ऋण आवेदन प्रेषित किये जा चुके है, जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 47 आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर 15 पर ऋण वितरण किया जा चुका है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वार्षिक लक्ष्य 86 के सापेक्ष 64 पत्रावलियां प्रेषित की गयीं, जिनमें से 25 को स्वीकृत कर 05 पर ऋण वितरण किया जा चुका है, एक जनपद एक उत्पाद योजना में वार्षिक लक्ष्य 30 के सापेक्ष 45 ऑनलाइन आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गये, जिसमें से 05 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया जा चुका है, एकल मेज व्यवस्था में अब तक ऑनलाइन 4628 शिकायतें प्राप्त हुयीं, जिसमें से शत-प्रतिशत का निराकरण.
बरनाहल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर एवं अन्य ग्रामों में वायरल सामान्य बुखार का प्रकोप जारी
किया जा चुका पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने उद्यमियों से कहा कि ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जा रहे हैं उद्यमी अपने उद्योगों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने के साथ ही इंडस्ट्रीज की ओर जाने वाले मार्गो पर भी सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराकर सहयोग करें, पुलिस अधीक्षक ने उद्यमियों की मांग पर मैनपुरी – सिरसागंज रोड पर स्थित उद्योगों के कार्मिकों उद्यमियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पिकेट क्रियाशील कराए जाने की मांग पर क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि नगर में जहां-जहां इंडस्ट्रीज स्थापित है, उन क्षेत्रों में पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए उद्यमियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। है।मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किए गए एमओयू पर चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी उद्यमी, इन्वेस्टर को अपने उद्योगों की स्थापना में किसी भी स्तर पर असुविधा न हो। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो एम.ओ.यू हुए हैं, उनको संबंधित विभाग के अधिकारी एम.ओ.यू. करने वाले उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर धरातल पर उद्योगों का क्रियान्वयन कराएं. जहां भी उद्यमियों को कोई समस्या हो तत्काल निदान कराया जाए, जिन एम.ओ.यू. पर कार्य प्रारंभ हो चुका है उसको तत्काल पूर्ण कर क्रियाशील कराया जाए ताकि उद्योग स्थापना के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां के ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटित दुकानों की रजिस्ट्री न होने के कारण लंबे समय से राजस्व की हानि हो रही है, इसके लिए दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, क्षेत्राधिकार नगर संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल प्रकाश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्य प्रताप, जिला उद्यान अधिकारी अनूप चतुर्वेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पलिका लालचन्द्र भारती जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, जिला अभिहित अधिकारी डा. टी.आर. रावत सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, उद्यमी लक्ष्मी नारायण तापडिया, राघव तापडिया, घनश्याम गुप्ता, अजय दुबे आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र ने किया।