जिलाधिकारी ने गरीब, असहाय, निराश्रितो(destitute)को किये कंबल वितरित

मैनपुरी,गरीब, असहाय, निराश्रित की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, मानव सेवा सबसे बड़ा कोई धर्म नहीं है। गरीब की सेवा करने से मन को संतुष्टि मिलती है। प्रदेश सरकार ने कड़ाके की सर्दी की ठिठुरन से बचाने के लिए गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने हेतु पयार्प्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की है। प्राप्त धनराशि से प्रत्येक तहसील के पात्र गरीबों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं, साथ ही समाज के संम्भ्रान्त व्यक्तियों, समाज सेवियों के माध्यम से भी जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि उन्हें कड़ाके सदीर् मे किसी प्रकार की असुविधा न हो। उक्त उद्गार जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्राम श्यामपुर-भटपुरा में आयोजित ग्राम चैपाल के उपरांत गांव के 11 गरीब, असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण करने के दौरान व्यक्त किए।
आशुतोष राठौर स्मृति में समान कॉलेज में कम्बल वितरण(Blanket distribution)आज
श्री सिंह ने कहा कि सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक किसी न किसी माध्यम से लाभ पहुंचाएं ताकि वह भी सम्मान से अपना जीवन यापन कर सके। उन्होने ग्राम भूड़ नगरिया नि. सूबेदार, हंसराम, राजेन्द्र, गजराज सिंह, पावर्ती, देवजीत, ग्राम श्यामपुर नि. मदनलाल, राम शंकर, ग्राम भटपुरा नि. सुभाष, नत्थूलाल, पंचीलाल को अपने कर-कमलों से कंबल उपलब्ध कराये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी भोगांव अंजलि सिंह, उपायुक्त मनरेगा पीसी राम, खंड विकास अधिकारी अजय पाल सिंह, ग्राम प्रधान नवीन सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।