main slide

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में 32 गरीब, असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण किये

मैनुपरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील सदर क्षेत्र के 32 गरीब, असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण करते हुये कहा कि कड़ाके की सर्दी से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बचाने के लिए अधिकारी किसी न किसी माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति तक गर्म कपड़े, कम्बल आदि उपलब्ध कराने का कार्य करें। कोई भी गरीब व्यक्ति कम्बल, गर्म कपड़ों के आभाव में हाड़ कपाने वाली सर्दी में न ठिठुरे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने कड़ाके की सर्दी की ठिठुरन से बचाने के लिए गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने हेतु पयार्प्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की है। प्राप्त धनराशि से प्रत्येक तहसील के पात्र गरीबों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं। साथ ही समाज के संम्भ्रान्त व्यक्तियों, समाज सेवियों के माध्यम से भी जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि उन्हें कड़ाके सर्दी मे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने अपने कर-कमलों से तहसील सदर क्षेत्र के बबलू, ममता, कृष्णा देवी, नन्ही देवी, सत्यवती, बीना, रमा देवी, इंदू, राधा, प्रीति, पूनम, गुलशन देवी, सावित्री, माया, रानी देवी, सीता रानी, माधुरी, उमिर्ला देवी, कमलेश, कृष्णा देवी, कमलेश, पप्पू, सावित्री देवी, गीता, रामबेटी, छोटीबेटी, बबली, मंजू, राजनश्री, विमला देवी, बिट्टी देवी, हर देवी को अपने कर कमलों से कंबल वितरण किएको कम्बल उपलब्ध कराये। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button