जिलाधिकारी ने श्यामपुर भटपुरा में ग्रामीण योजनाओं का स्थलीय भ्रमण किया

मैनपुरी,जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने श्यामपुर भटपुरा गांव के भ्रमण के दौरान गांव में मनरेगा से निमिर्त शहीद दीप प्रकाश सिंह अमृत सरोवर, पंचायत भवन, जिम, गांव में मनरेगा राज्य वित्त से कराये गये इंटरलाॅकिंग, सी.सी. रोड, शौचालय आदि का स्थलीय भ्रमण कर अमृत सरोवर को सही ढंग से विकसित किए जाने, अन्य विकास कार्यो में गुणवत्ता बरतने, गांव की साफ-सफाई बेहतर पाये जाने पर ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी, सचिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में विकास कार्य धरातल पर दिख रहे हैं, गांव में साफ-सफाई बेहतर व्यवस्था है। सफाईकर्मी द्वारा अपने दायित्वों का निवर्हन जिम्मेदारी से किया जा रहा है। उन्होने ग्राम प्रधान की सराहना करते हुये कहा कि गांव के नौजवानों हेतु उनके द्वारा स्थापित जिम, सिलाई-कड़ाई प्रशिक्षण केन्द्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, पुस्तकालय की स्थापना करायी गयी है, जिसका लाभ युवाओं को मिल रहा है, गांव का मिनी सचिवालय भी बेहतर ढंग से क्रियाशील है। यहां से ग्रामीणों को शासन की संचालित योजनाओं में लाभान्वित कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने गरीब, असहाय, निराश्रितो(destitute)को किये कंबल वितरित
श्री सिंह ने अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखों के सापेक्ष मौके पर तालाब का रकबा कम पाये जाने पर मौक पर ही लेखपाल के अभिलेखों की जांच करने पर पाया कि अमृत सरोवर तालाब मौके पर 05 बीघा में विकसित किया गया है। जबकि अभिलेखों में 07 बीघा भूमि तालाब के नाम दर्ज है। जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, कानून-गो, लेखपाल को 03 दिन में तालाब की भूमि की पैमाइश कराकर रकवा पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निदेर्शित किया। राजस्व विभाग के कार्यो की जानकारी के दौरान पाया की 02 प्रकरण अभी दाखिल-खारिज के अनिस्तारित है। जबकि धारा-24 के 04 प्रकरण पैमाइश हेतु लंबित हैं, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगांव को 01 सप्ताह में धारा-24 के सभी प्रकरण निस्तारित कर पैमाइश कराए जाने, प्राथमिकता पर वारिसान दर्ज कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने गांव के उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण करने पर उचित दर विक्रेता गीता चैहान ने बताया कि ग्राम में 66 अन्त्योदय कार्ड धारकों तथा 381 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तगर्त माह में 02 बार निधार्रित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत ई-पाॅश मशीन के माध्यम से किया जा रहा है, माह दिसम्बर का खाद्यान्न का वितरण हो चुका है, स्टाॅक रजिस्टर का अवलोकन करने पाया कि अभी कोटा डीलर के पास 01 कुतंल 70 कि.ग्रा. खाद्यान्न शेष है। ग्रामीणों से जानकारी करने पर पाया कि कोटा डीलर द्वारा समय से निधार्रित मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है, 66 अन्त्योदय कार्ड धारकों में से 50 कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड भी बनाये जा चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी भोगांव अंजलि सिंह, उपायुक्त मनरेगा पीसी राम, खंड विकास अधिकारी अजय पाल सिंह, नायब तहसीलदार भोगांव सोनू बघेल, ग्राम प्रधान नवीन सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।