जिलाधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत आयोजित “अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजित समीक्षा की बैठक

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट) :जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत आयोजित “अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक अमृत कलश यात्रा का आयोजन नहीं हुआ है, तत्काल जन-प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों, शहीदों के परिजनों, सैनिकों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों, युवक, महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, लेखपाल, कानूनगो सहित समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुये समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं, सुनिश्चित किया जाए कि शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में “अमृत कलश यात्रा का आयोजन हो, आयोजित कलश यात्रा के दौरान कार्यक्रमों, गतिविधियों के फोटोग्राफ्स सुरक्षित रखे जाएं कार्यक्रम को अधिक भव्यता अधिक से अधिक जन सहभागिता के साथ आयोजित करने वाले खंड विकास अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
चौपाल लगाकर वितरण किए गए आयुष्मान कार्ड
श्री सिंह ने कहा कि दि. 01 से 12 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत से संबंधित विकास खंडों तक अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, यात्रा सुविधा के अनुसार एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत होते हुए विकास खंड मुख्यालय पहुंचेगी. आबादी क्षेत्र में कलश यात्रा पैदल एवं शेष भाग में वाहन द्वारा की जाएगी, इसी प्रकार निकाय क्षेत्रों में भी नगर निकाय मुख्यालय तक एक वार्ड से दूसरे वार्ड होते हुए यात्रा निकाली जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर निकाय वार्डों में महत्वपूर्ण स्थानों पर पंचप्रण की शपथ दिलाई जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ स्थापित शिलाफलकम् स्थल से कराई जाए। उन्होंने कहा कि अमृत कलश यात्रा को उत्सवीय स्वरूप, भव्यता प्रदान करने हेतु यात्रा सुसज्जित वाहन, ढोल-नगाडे, माटी गीत, देशभक्ति गीत के साथ आयोजित की जाए, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाए। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, युवा कल्याण अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि अमृत कलश यात्रा कार्यक्रमों केदौरान प्रत्येक विकास खंड स्तर पर माध्यमिक, बेसिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं, नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े आन्दोलन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।
युवक नाबालिक छात्रा को बहला फुसला कर हुआ फुर्र
जिलाधिकारी ने कहा कि दि. 13 अक्टूबर को समस्त विकास खंडों, नगर निकाय मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत वार्डो से प्राप्त अमृत कलश में उपलब्ध सामग्री, मिट्टी, अक्षत को पवित्र स्थान पर एकत्रित कर समिश्रण किया जाए, समिश्रण के उपरांत प्रत्येक विकास खंड नगर निकाय के 02-02 अमृत कलश तैयार किए जाएं. साथ ही आयोजन स्थल पर पंचप्रण की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, वीरों का सम्मान भी कराया जाए. अमृत कलश यात्रा में महिलाओं की सहभागिता पर विशेष बल दिया जाए तैयार किये गये अमृत कलश जनता के दर्शनार्थ, सुरक्षित स्थानों पर रखे जाएं, सुसज्जित वाहनों में अमृत कलश यात्रा निकाली जाए वाहनों को फूलों, तिरंगा झंडों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों से सुंदर, कलात्मक सजावट की जाए, प्रत्येक विकास खंड, नगर निकाय पर तैयार किए गए प्रथक प्रथक 02-02 अमृत कलश सुसज्जित वाहनों से दि. 24 अक्टूबर को सायं तक 04 अमृत कलश यात्रियों के साथ जनपद मुख्यालय पर पहुंचेंगे, दि. 25 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा जन-प्रतिनिधियों, विशिष्टजनों अन्य नागरिकगणों एवं समस्त अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद से एकत्र किये गये अमृत कलशों को प्रदेश मुख्यालय पहुंचाने हेतु समय से मांग के अनुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, घिरोर, किशनी, कुरावली अभिषेक कुमार, अवनीश कुमार सिंह, योगेन्द्र कुमार, ध्रुव शुक्ला प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन असांरी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली ने किया।