राज्य

जिलाधिकारी ने बेवर के क्षेत्र में आयोजित ग्राम चैपाल कायर्क्रम में ग्रामीणों की संबोधित किया

मैनपुरी , ग्रामीण शासन की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी करें और उनका लाभ लें, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बने शौचालयों का प्रयोग करें। खुले में किसी भी दशा में शौंच न करें, खुले में शौंच करने से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित होते हैं और वह तमाम बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। नियमित रूप से अपने बच्चों को विद्यालय भेजें, जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु जीरो से 05 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। 60 वर्ष की आयु के लोग कोविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं, गांव की महिलाएं संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़े और लक्ष्य निधार्रित कर आगे बढ़े ताकि आथिर्क स्थिति में सुधार हो। सभी ग्रामीण अपने पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कराएं, कोई भी व्यक्ति गोवंश को निराश्रित न छोड़े, गौवंश सहभागिता योजना में संचालित गौ-आश्रय स्थल से गौवंश प्राप्त करें, उनके दूध का प्रयोग करें साथ ही रू. 900 प्रतिमाह भी पाएं।

उक्त उद्गार जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विकास खंड बेवर के ग्राम श्यामपुर भटपुरा में आयोजित ग्राम चैपाल कायर्क्रम में उपस्थित ग्रामीणों से संचालित योजनाओं का फीडबैक लेते हुए व्यक्त किए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद के दौरान भूमि विवाद के कई प्रकरण पाये जाने, चकरोड पर अनाधिकृत कब्जे की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने, नायब तहसीलदार, कानूनगो भोगांव को आज ही गांव में रुककर भूमि संबंधी प्राप्त विवादों का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने, गठित स्वयं सहायता समूह के सही ढंग से क्रियान्वयन न होने, समूह से जुड़ी महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध न कराने, कार्यो में शिथिलता बरतने पर डी.एम.एम., बी.एम.एम. को चेतावनी जारी करने, आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों को निधार्रित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध न कराने पर आंगनवाड़ी कायर्कत्री का स्पष्टीकरण प्राप्त कर सभी पंजीकृत बच्चों, गभर्वती, धात्री महिलाओं को निधार्रित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने, विद्यालय से अनुपस्थित सहायक अध्यापिका रीता कुमारी, सहायक अध्यापक पंकज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button