शादी से ठीक एक दिन पहले दुल्हन marriage) की मौत

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चौंकाने वाला वाकया हुआ. यहां दुल्हन बनने जा रही डॉक्टर की शादी (marriage) से एक दिन पहले ढोकला खाने से मौत हो गई. गुरुवार सुबह जब वह नाश्ता कर रही थी तो अचानक उसे ठसका लगा और खांसते-खांसते उसका बुरा हाल हो गया. परिजनों ने उसे पानी पिलाया, तो उसकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई. घबराकर परिजन उसे अस्पताल तो ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना पश्चिम बुधवारी बाजार में घटी. यहां रहने वाले प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा काले की शादी थी. 20 मई को शहनाई लॉन में शादी की रस्में होनी थीं. उसकी बारात पुणे से आ रही थी.घर का माहौल पूरी तरह खुशनुमा था. रिश्तेदार रस्में निभाने में लगे हुए थे. इस बीच नाश्ते के लिए मेघा ने ढोकला उठाया, क्योंकि उसे ये बहुत पसंद था. लेकिन, जैसे ही उसने ये खाय तो वह आहार नली में फंस गया. इससे मेघा को ठसका लगा और वह जोर-जोर खांसने लगी
खांसी से हालत खराब होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे. यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. उस दौरान उसका बीपी लॉ था. इस पर डॉक्टरों ने युवती के परिजनों से उसे ड्रीप लगाने का पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल से बाहर ले गए. वे जैसे ही यहां से निकले तो युवती की तबीयत फिर बिगड़ गई और उसकी जान चली गई.
बताया जाता है कि युवती के पिता ने बेटी का पोस्टमॉर्टम न करने के लिए लिखित में आवेदन दिया. लड़की के मामा ने पोस्टमॉर्टम की बात कही और जिला अस्पताल ले गए. परिजनों के मुताबिक, लड़की की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाश्ते के सैंपल ले लिए. मामले की जांच जारी है. बताया जाता है कि दुल्हा और उसके परिजन पूना से नागपुर पहुंच चुके थे. उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दी गई. ये सुनते ही उनके होश उड़ गए. परिवार ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और नागपुर से ही पूना वापस लौट गए.