
UttarPradesh:कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में गुरुवार की रात युवक ने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक घर में अकेले रहता था। घरेलू विवाद में पत्नी लगभग दो साल से बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। शुक्रवार को सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव फंदे से उतारा।
डीएम की अध्यक्षता मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी बैठक सम्पन्न
इसके बाद में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। इससे राम खिलावन परेशान था। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक घर से न निकलने पर पड़ोसियों ने झांककर देखा तो उसका शव पंखे से साड़ी के फंदे से लटकता दिखा। इसके बाद कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना दी गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई.
उधर, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चूल्हे में तवा और तीन चपातियां रखी थीं। साथ ही, आटा गूंथा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि रोटियां बनाते समय परेशान होकर फंदा लगा लिया.
.