अपराधियों ने कारोबारी को मार डाला, दुकान के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग !
बेगूसराय में फायरिंग के बाद अब भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक करोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवी लाल रोड स्थित स्वर्णकार दुर्गा स्थान के पास की है. बताया जा रहा है कि सिल्क कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद अफजाल दुकान के अंदर बैठा था कि अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. गोली लगने से कारोबारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र निवासी मोमिन टोला हाजी इमरान के पुत्र मोहम्मद अफजाल के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का कहना है कि अफजाल दुकान के बाहर किसी काम से निकले तो घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.
अफजाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉकटरों ने मृत घोषित कर दिया बिहार के उट नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ‘गुपचुप’ मुलाकात से अटकलें तेज पुलिस ने घटनास्थल से नौ खोखा बरामद किया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात समेत जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि सिल्क व्यवसाई की हत्या हुई है. मौके से काफी संख्या में खोखा बरामद किया गया है. मृतक को चार गोलियां लगी हैं. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि जहां पर कारोबारी की हत्या हुई है वह शहर का पॉश इलाका है. वहां पर भीड़ भी रहती है. अपराधियों ने रात में वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि अपराधियों की कारोबारी से कोई दुश्मनी थी या नहीं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.