अपराध

वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से हुआ फरार !

मैनपुरी – ( 17 मई 23 )  –  जनपद के थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर मैं एक घटना घटी मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पहलादपुर निवासी राम फेरे यादव की बेटी बंदना कुमारी का बीते दिन 16 मई 2023 को शादी समारोह था जिस की बारात सनिया पुर रूरा भरतरा कानपुर देहात से बारात ग्राम पहलादपुर में आई थी आज दिनांक 17 मई को दोपहर करीब 1:00 बजे राम फेरे अपनी बेटी बंदना को विदाई कर रवाना कर रहे थे उसी समय घात लगाए बैठे हुए अरविंद कुमार पुत्र महेश चंद्र अपनी निजी बोलेरो कार नंबर यूपी 84 क्यू 9308 को लेकर तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ आया और 2 लोगों को कार से रोधता हुआ निकल गया जिससे दोनो युवक घायल हो गए जिसमें एक युवक अतुल कुमार यादव उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र रामफेर यादव ग्राम पहलादपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी की गंभीर हालत होने के कारण सैफई अस्पताल मैं उपचार के लिए रेफर कर दिया है वहीं घायल दूसरा युवक अनिल कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र बौहरे ग्राम भूरी पुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला है जो राम फेरे यादव का रिश्ते भानेज दमाद लगता है। खबर लिखें जाने तक पीड़ित परिवार ने बरनाहल थाना पुलिस को कानूनन कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी गई है थाना पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को कार्रवाई करने का अनुशासन दिया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button