अंतराष्ट्रीय

ग्‍लोबल इकॉनमी में सुस्‍ती से कच्‍चे तेल (Crude oil )की खपत घट रही

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल (Crude oil ) की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है और पिछले 24 घंटे के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 3 डॉलर गिर गया है. इसका असर बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर दिखा और आज कई शहरों में तेल सस्‍ता हो गया है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बदले हैं.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल के भाव में 83 पैसे सस्‍ता हुआ और 108.481 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 75 पैसे सस्‍ता होकर 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 5 पैसे गिरकर 96.89 रुपये लीटर और डीजल 6 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 3 डॉलर गिरकर 82.43 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव ढाई डॉलर टूटकर 77.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं ). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button