आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले (bad condition) में दो महीने पूर्व धक्कामार एंबुलेंस का मामला सामने आया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिले के सीएमओ (bad condition) से तीन दिन में जवाब भी मांगा था।
जितनी भी गाड़ियां जा रही हैं वह स्टार्ट होकर और समस्या मैकेनिकल हो सकती हैं। उसको समय से निस्तारित भी किया जा रहा है, जिससे इन बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
धक्कामार एंबुलेंस के बाद जिले में धक्कामार बस का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो एक दिन पुराना है। इस मामले में आजमगढ़ परिक्षेत्र के RM ने कहा कि बसों की स्थिति धक्का प्लेट को लेकर वह बैटरी से रिलेटेड समस्या है।
बैटरी न लगना, अल्टरनेटर नहीं काम करना। ऐसी स्थिति वर्तमान में रीजनल वर्कशॉप में भी संबंधित डिपों में बैटरी का अभाव नहीं है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कंडक्टर अपने यात्रियों के साथ परिवहन निगम की बस में धक्का लगाकर स्टार्ट करवा रहा है।
प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पड़ोसी जिले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बसों की क्या हालत होगी। यह बस अकबरपुर डिपो की बताई जा रही है।आजमगढ़ बस स्टेशन के सामने एक दिन पूर्व अंबेडकर डिपो का ड्राइवर जब बस स्टार्ट नहीं हो सका तो वहां पर कर्मचारी, यात्री मिलकर धक्का देकर स्टार्ट किया गया।