अपराध

फरियादी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया !

मैनपुरी – बुधवार को जनपद मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर फरियाद लेकर आए एक फरियादी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

आपको बता दें कि जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव बोझा निवासी विमलेश कुमार यादव पुत्र चरन सिंह जमीनी मामले को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक के पास एक शिकायत लेकर गया था। जहां उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या था पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमलेश के गांव का ही निवासी प्रदीप कुमार उर्फ लालू यादव को विमलेश ने एक बीघा जमीन बेची थी। जिसका बैनामा होकर उसका दाखिल खारिज भी हो चुका था। विमलेश का आरोप है कि प्रदीप उर्फ लालू ने एक बीघा खेत के बदले किशनी में एक प्लॉट देने की बात कही थी,परंतु प्रदीप अपनी बात से मुकर गया।पीड़ित ने सैकड़ों बार थाना किशनी,तहसील तथा कचहरी जाकर डीएम कार्यालय के चक्कर काटे पर हुआ कुछ नही।गौरतलब है की इसके पूर्व भी मृतक ने डीएम और सीएम कार्यालय लखनऊ के बाहर जहरीला पदार्थ खाया था तथा न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी पर तब उसकी किस्मत ने साथ दिया और उसकी जान बच गई थी।वहीं मृतक विमलेश कुमार ने पूर्व में भी जिलाधिकारी मैनपुरी कार्यालय और लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर आत्मदाह का प्रयास कर चुका था। लेकिन उस समय इलाज के दौरान उसकी जान बच गई थी।

वर्ष 2021 में डीएम कार्यालय के बाहर किया था आत्मदाह का प्रयास

वहीं यदि हम वर्ष 2021 की बात करें तो उक्त विमलेश की पत्नी संध्या देवी ने थाना किशनी पर 14 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि मेरे ही गांव के रहने वाले प्रदीप उर्फ लालू पुत्र रामनरेश यादव जो कि सपा नेता है ने धोखाधड़ी व गुमराह करके एक बीघा खेत का बैनामा करा लिया था और उसके बदले में एक प्लॉट देने का वादा किया था। जिसे अब प्रदीप के द्वारा नहीं दिया गया। जिसके विवाद और उससे परेशान होकर उसके पति विमलेश यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिनकी हालत बहुत खराब है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप था कि उपरोक्त प्रदीप ने उनके पति विमलेश को मारा पीटा भी था। जिसको लेकर थाना किशनी पुलिस ने धारा 420,406 और 323 में मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस करती कार्यवाही तो शायद विमलेश नहीं करता आत्महत्या

यदि हम बात विमलेश की आत्महत्या की करें तो इसमें उसके ही गांव निवासी प्रदीप द्वारा धोखाधड़ी व गुमराह कर जमीन का बैनामा कराने के बाद उसे लगातार परेशान कर रहा था। पीड़ित विमलेश न्याय पाने के लिए लगातार पुलिस और राजस्व महकमे के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसकी कहीं नहीं सुनीं गई।

प्रार्थना पत्र लेकर अपनी पीड़ा सुनाने गया था एसपी कार्यालय

बुधवार को विमलेश मैनपुरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए गया था। अब ” विचार सूचक ” समाचार इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी पीड़ा को सुना या नहीं। यदि वहां उसकी पीड़ा को सुन लिया जाता और संबंधित थाना पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए जाते तो शायद विमलेश जहरीले पदार्थ का सेवन नहीं करता और उसकी जान नहीं जाती।

हालत गंभीर होने के बाद थाना किशनी पर तत्काल तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया मुकदमा

वहीं बुधवार को विमलेश जिस प्रार्थना पत्र को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया था और वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस के द्वारा थाना किशनी पर विमलेश के प्रार्थना पत्र के आधार पर ही लालू उर्फ प्रदीप यादव, रवि यादव पुत्रगण रामनरेश यादव , लकी यादव पुत्र लालू यादव, ओमवीर सिंह गार्ड पुत्र राधेश्याम निवासीगण वाईपास रोडवेज बस स्टैंड किशनी, सोनू पुत्र रवेंद्र यादव कस्बा व थाना किशनी जनपद मैनपुरी, कांका यादव पुत्र नामालूम निवासी कृष्णा नगर कस्बा व थाना किशनी जनपद मैनपुरी के विरुद्ध धारा 406,420, 342, 323 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button