uncategrized
गठित कमेटी मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही देगी – DM
लखनऊ -: लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर, राष्ट्रीय बालगृह निर्वाण रेहाब सेंटर में 4 बच्चों की मौत, फ़ूड पॉइज़निंग से 4 बच्चों की मौत की DM ने की पुष्टि , लोकबंधु, बलरामपुर, मेडिकल कॉलेज में बीमारों का इलाज जारी, सभी की निगरानी के लिए अफसरों की टीम लगी है – DM , घटना के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है- DM , गठित कमेटी मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही देगी – DM , हर बच्चे को बेहतर इलाज मिले ये हमारी प्राथमिकता- DM, 70 मानसिक बच्चे बीमार, उल्टियां, सिरदर्द की शिकायत, मंडलायुक्त, लखनऊ डीएम लोकबंधु अस्पताल पहुंचे