main slideउत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर अधिकारियों, कमर्चारियों को शपथ दिलाई

मैनपुरी 27 जनवरी, 2023- मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने 74-वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन में ध्वजारोहण कर अधिकारियों, कमर्चारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था, हमारे देश के संविधान में सभी नागरिकों को बराबरी का दर्जा दिया गया है। विश्व के किसी भी संविधान से भारत के संविधान की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक देश ने हर क्षेत्र में काफी तरक्की की, शहर से लेकर गांव तक, गांव से लेकर मजरे तक विकास हुआ, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचा और उसे भी सम्मान से जीने का हक मिला। प्रधामंनत्री आवास योजना ग्रामीण में कच्चे झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराकर उन्हें भी सम्मान से जीने का हक मिला, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत घर-घर शौचालयों का निमार्ण हुआ और घर की बहू-बेटियों को खुले में शौंच से निजात मिली वहीं खुले में शौंच करने से फैलने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिला।

श्री कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिभर्र बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य हुए, उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़कर स्वावलंबी बनाया, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं बेटियों के लिए वरदान साबित हुयीं, गरीब की बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराकर गरीब के कंधों से बेटी की शादी का बोझ सरकार ने अपने कंधों पर लिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों, कमर्चारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो जिस पद पर है और उसे जो दायित्व सौंपे गये हैं। उनका निवर्हन पूरी ईमानदारी के साथ करें, संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे इसके लिए सभी प्रयास करें यदि समाज के गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान होगी, तभी हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अपिर्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त एन.आर.एल.एम. पी.सी.राम, जिला कृषि अधिकारी सूयर्प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रशांत सहित अन्य अधिकारी, कमर्चारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button