main slideपंजाबप्रमुख ख़बरेंहरियाणा

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने कार्यभार संभालते ही 20 केसों की सुनवाई की

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ललित बत्रा और सदस्य कुलदीप जैन व दीप भाटिया ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन पूरी बेंच ने बुधवार को ही 20 केसों की सुनवाई की। इनमें कुछ पुराने केस थे और कुछ नए केस। इसके साथ ही आयोग ने तय किया कि 14 महीने से लंबित केसों की सुनवाई अगले डेढ़ से दो महीने में पूरी हो जाए, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।
उल्लेखनीय है कि राज्य मानवाधिकार में 14 महीने से सुनवाई ठप पड़ी थी। इससे करीब छह हजार से ज्यादा केस लंबित हो गए थे। हरियाणा सरकार ने मंगलवार 26 नवंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त जज ललित बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और एडवोकेट दीप भाटिया को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता दीप भाटिया आयोग के सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं।
आयोग के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की एक राय है कि 14 महीने से लंबित केसों की सुनवाई अगले डेढ़ से दो महीने में पूरी कर दी जाए। पुराने केसों के साथ नए केसों की भी सुनवाई जारी रखी जाए। इससे लंबित केसों को समाप्त करने में आसानी होगी। उनका साफ मानना है कि अब किसी पीड़ित को न्याय के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति संविधान दिवस के दिन हुई है और संविधान दिवस के दिन कार्यकाल पूरा होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button