कॉमन सर्विस सेंटर के कैशियर का झपट्टा मारकर छीना मोबाइल,मुंह बांधे अज्ञात बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम

किशनी,नगर में होटल पर खाना ले जा रहे सीएचसी कैश काउंटर कैशियर का मोबाइल अज्ञात मुंह बांधे बाइक सवार ने झपट्टा मारकर छीन लिया और भाग गए।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीवन धारा हॉस्पिटल फिर आया चर्चा में, अस्पताल में डिलीवरी होने के बाद बिगड़ी महिला की हालत
शनिवार की रात नगर के विद्युत स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में कैशियर पद कार्यरत ऋषभ शाक्य पुत्र सदन लाल निवासी भरथना इटावा नगर में किराए पर रह रहा है।रात्रि में ऋषभ भूख लगने पर कमरे से पैदल इंदल होटल से खाना लेने जा रहे थे।रास्ते मे किसी का फोन आने पर वह पैदल चलते चलते बात करने लगा।इंदल होटल के समीप सैनिक पुस्तक भंडार के पास जैसे ही ऋषभ पहुंचा उसी समय पीछे से मुंह बांधे एक बाइक पर सवार दो लोग आये और झपट्टा मारकर उसका फोन छीन ले गए।मामले की तहरीर पीड़ित ने रात में ही पुलिस को दे दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।