प्रमुख ख़बरें

लापरवाह प्रधान ग्रामीण परेशान सफाई कर्मी कर रहा हैरान

विचार सूचक
संवाददाता /जाफरगंज फतेहपुर:सफाई कर्मी की लापरवाहियों का नतीजा चोक पड़ी नालियां। सड़क के ऊपर से बह रहे बज बजाती नालियों के गंदे पानी से होकर निकलने को ग्रामीण मजबूर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ असर। ग्राम पंचायत सचिव से भी पंचायत भवन में की गई शिकायत के बावजूद भी हालात ज्यों के त्यों।

श्री बैलाने बाबा अखंड धाम में संत के साथ दस दिनों से लेटता रहा,सर्प वही जान का बन गया दुश्मन

विकासखंड खजुहा के ग्राम सभा डांडा अमौली में सफाई कर्मी की लापरवाहियों का खामियाजा भुगत रहे लोगों ने बताया की दो से तीन महीने में एक बार आता है सफाई कर्मी के मनमाने रवैया के कारण समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है की प्रधान ग्राम सभा में नहीं रहता और साल के बारह महीनों का अधिकांश समय सिलवासा में रहकर नौकरी करता हैं जिससे उनका विकास तो बराबर चल रहा है। हम ग्रामीणों का दुर्भाग्य है। प्रधान के मौके में ना रहने से ग्राम सभा विकास की कड़ी से बहुत दूर है। ऐसी स्थिति में हम ग्रामीण विकास कार्यों से वंचित रह जाते हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है की प्रधान की गैर मौजूदगी में उनका एक कार खास है । वही दस्तखत मोहर भी करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है। कि जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button