main slideउत्तर प्रदेश
उम्मीदवार अपने व्यय को प्रेक्षक के समक्ष 03 निधार्रित तिथियों में प्रस्तुत कर निरीक्षण कराए
मैनपुरी 17 नवम्बर, 2022- रिटर्निंग ऑफीसर, जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा उप निवार्चन-2022 का निवार्चन लड़ रहे उम्मीदवारों से कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-77 के अन्तगर्त प्रत्याशी को निवार्चन के दौरान नामांकित तिथि से परिणाम घोषित होने की तिथि (दोनो तिथियां सम्मिलित) तक किये गये व्यय को दैनिक लेखा रजिस्टर में दशार्ते हुए उसे व्यय प्रेक्षक के समक्ष 03 निधार्रित तिथियों में प्रस्तुत कर निरीक्षण कराना होगा। उन्होने बताया कि व्यय प्रेक्षक के परामर्श से व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण दि. 24, 28 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। उन्होने कहा कि अपने व्यय लेखा रजिस्टर के निरीक्षण हेतु स्वयं या अपने निवार्चन एजेंट के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।