राज्य

बस ने मारी बाइक सवार लोगों को टक्कर, 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल; तीन ने तोड़ा दम

रीवा -: ( 21 अपै्रल ) -: मध्य प्रदेश के रीवा से सेमरिया जाने वाली बस एमपी 19 पी 0611 रोज की तरह अपने निर्धारित समय से चली थी, मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बस की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही बस हरदुआ के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार बाइक आ रही थी, जिसमे तीन लोग सवार थे. बस और बाइक की आमने-सामने की जोरदार आवाज के साथ भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों को 45 मिनट तक कोई भी इलाज नहीं मिला

गांव पास में ही था. गांव वाले तत्काल ही वहां पर एकत्र हो गए. घायलों को सेमरिया ले जाने का इंतजाम किया गया. लेकिन सेमरिया अस्पताल में कोई भी डॉक्टर, कोई भी सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से, घायलों को 45 मिनट तक कोई भी इलाज नहीं मिला, जिसके चलते दोनों घायलों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों लोग सेमरिया के पास के ही धनवारिया गांव के बताए गए हैं.

घटना के बाद से क्षेत्र में पसरा मातम

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हमने एक्सीडेंट के समय हरदुआ गांव में मौजूद, घायलों को पुलिसकर्मी के साथ सेमरिया ले जाने वाले नरेंद्र प्रताप सिंह से एक्सीडेंट के बारे में जानने की कोशिश की, उनका कहना था, समय रहते अगर घायलों को इलाज मिल जाता तो, उनकी जान बचाई भी जा सकती थी. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button