The bullish phase in the stock market ended: सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ
नई दिल्ली। The bullish phase in the stock market ended: सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ।
stock market सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला
इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद गिरावट का दौर शुरू हो गया, जो अंत तक चला। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर खुला था। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने 223 अंक या 0.40 फीसदी ऊपर 56,709 पर और निफ्टी ने 53 अंक या 0.31 फीसदी के तेजी लेते हुए 16,924 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।
सपा ने mlc election की बनाई रणनीति, जाने पूरी खबर
गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 985 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,535 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 245 अंकों की तेजी के साथ 16,885 के स्तर पर बंद हुआ था। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ।