बडी खबरें

सरकार की योजना सार्वजनिक हैंड पंपो को दबंगों ने किया अपने अपने मकान के अंदर

विचार सूचक
संवाददाता आंसू सोनी,जनपद फतेहपुर विकासखंड खजुहा के ग्राम सभा जाफरगंज में दबंगों का कहर के डर की वजह से ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहा है ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि कई बार आला -अधिकारियों से इस बात की सूचना दे दी गई है फिर भी किसी के मकान से हैंड पाइप सार्वजनिक नहीं हो रहे l
ऐसे ही एक मामला सामने आया है ग्राम सभा ककोरा में पिछले काफी समय से दबंग कोटेदार इंडिया मार्का हैंड पंप में समर्सिबल मोटर डालकर कर रहा मोहल्ले को परेशान ग्रामीणों के विरोध करने पर पानी न देने की दी धमकी पानी की समस्या से जूझ रहे गरीब किसान।

पारिवारिक रंजिश के चलते रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की सरे शाम गोली मारकर हत्या

ग्रामीणों का कहना है की पानी की विकराल समस्या थी मोहल्ले के गरीब किसान व मजदूर पानी के लिए दर-दर भटकते थे। पानी की समस्या को देखते हुए कई वर्ष पूर्व सांसद निधि से लगा था हैंडपंप जिस पर काफी समय बीतने के बाद गांव के ही कोटेदार हरिदत्त शुक्ला ने हैंड पंप पर अपना आधिपत्य जमा लिया और लोगों के विरोध करने पर निजी का बताने लगा। और कहता है की भाग दौड़ करके लाया था शिकवा शिकायत के चक्कर में पढ़ोगे तो डंडा खोल कर रख दूंगा फिर जहां शिकायत करनी हो करते रहना तुम्हें पानी भरवाने का ठेका नहीं लिया हूं। समरसेबल से पहले अपना खुद का पानी भरता है उसके बाद मोटर बंद कर देता है लोग हैंड पंप का डंडा चला कर पानी भरने को मजबूर हैं। मोटर पड़ी होने के कारण वजन चलता है अपना दर्द बयां करते परेशानी झेल रहे ग्रामीण। खण्ड विकास अधिकारी खजुहा रत्नाकर त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है अगर कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button