दबंगों ने महिला से की मारपीट
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव चितरपुर निवासी सीमा देवी पत्नी रवि कुमार ने बताया कि और उसका पति बुधवार रात 9:00 बजे खेत पर आवारा जानवरों को भगाने के लिए बाइक द्वारा गए थे। इसी दौरान गांव निवासी नितिन यादव और राकेश आकर उन्हें गाली गलौज करने लगे जब उसने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने उसकी मारपीट कर दी और कपड़े फाड़ दिए यही नहीं इन लोगों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही एक अन्य मामले में क्षेत्र के गांव शमशेर गंज निवासी विजय श्री पत्नी कृपाल सिंह ने बताया कि उसके पति घर पर नहीं थे इसी दौरान गांव मचवार निवासी राजेंद्र सिंह व मिलाप सिंह व धीरज पुत्र गढ़ कालिका प्रसाद ने उसके खेत में लगे घूरे को ट्रैक्टर द्वारा भर लिया और ले गए यही नहीं लोगों ने उसके खेत की मेड भी तोड़ दी मामले को लेकर एसडीएम आरएन वर्मा ने जांच के आदेश दिए है।