बडी खबरें

दरिंदगी की हदे हुई पार,7 वर्ष की नाबालिक से दुष्कर्म के बाद हत्या की कोशिश

विचार सूचक
रिपोर्ट राजू गोस्वामी,जाफरगंज, फतेहपुर: बीती रात एक नाबालिक को सोते से उठाकर हैवान ने दुष्कर्म किया,उसके बाद उसे जान से मारने की कोशिश की लेकिन किसी की आहट सुन आरोपी नाबालिक को घटना स्थल पर छोड़ कर भाग निकला।परिजनों ने आरोपी को उसके घर से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

व्यायाम के बाद क्या-क्या न खाए.?

थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी देवनारायण निषाद अपनी पुत्री अंशिका 7 वर्ष के साथ शनिवार को अपने दादा देवनारायण की पुत्री के बरीक्षा कार्य क्रम में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के लालापुरवा खजुहा गए हुए थे। सभी कार्य क्रम से देर रात वापस आए और घर जाकर सो गए।पीड़िता अंशिका बाहर अपनी बड़ी दादी मां छेद्दी के पास चारपाई में सो गई। तभी घात लगाए अपनी बुआ शिवकली के यहां 5 दिन पूर्व थाना घाटमपुर पाशी खेड़ा निवासी राम नारायण का पुत्र प्रदीप (20) उसे मुंह में कपड़ा ठूंस कर सोते से गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल ले गया, वही उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने का प्रयास करने लगा। इतने में लगभग 4,30 बजे सुबह गहरुखेड़ा निवासी सुरेश वर्मा अपनी बैल गाड़ी से भूसा लेने खेतो जा रहे थे,जिसकी आहट सुनकर आरोपी भाग निकला।बच्ची के रोने की आवाज सुनकर किसान बैल गाड़ी रोक घटना स्थल पहुंचा तो बच्ची को नग्न अवस्था में देख दंग रह गया। उसने बच्ची से घरवालो को पूछ कर उसके परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों से पीड़िता ने पूरी बात बताई और आरोपी का हुलिया बताया।पिता आरोपी के घर पहुंच उसे पकड़ लाया जिसे पुत्री ने पहचान लिया।आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने रात दोस्तो के साथ मछली और शराब पी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से पीड़िता की खून से लथपथ चड्ढी मिली।घटना की सूचना पर जाफरगंज क्षेत्राधिकार भी मौके पर पहुचे।थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर दुष्कर्म पास्को का अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।आरोपी से पूछ तांछ की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button