main slideअपराध

जमीन के विवाद को लेकर जेठ व देवर ने मिलकर मां बेटे के साथ की मारपीट पीड़िता ने भी मामले की तहरीर

बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुर में खेत की जमीनी विवाद को लेकर रविवार दोपहर जेठ व देवर ने मिलकर माँ बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी साथ ही घर से बाहर निकाल दिया मामले की तहरीर पीड़िता ने थाना पुलिस को दी है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले में छानबीन शुरू कर दी है थाना क्षेत्र के फर्दपुर निवासी स्वीटी पत्नी उमेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गवार की दोपहर खेत की जगह को लेकर उसके जेठ सुनील पुत्र अहिवरन एवम देवर उपदेश पुत्र अहिवरन पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगो ने पीड़िता व पुत्र के साथ मारपीट कर दी मामले की तहरीर पीड़िता ने थाना पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

45 पौआ देसी शराब सहित युवक गिरफ्तार निजी मुचलके पर थाने से किया रिहा !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button