लड़का कार के अंदर से पैसे उड़ाता दिखा,पुलिस तलाश मे

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का कार के अंदर से पैसे उड़ाता दिख रहा है. वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके है. वीडियो के वायरल होने के बाद डीएलएफ गुरुग्राम पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए खतरनाक ड्राइविंग, दूसरों की जान को खतरे में डालने, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस गाड़ी पर इस वीडियो को शूट किया गया है वो जोरावर सिंह कलसी के नाम से रजिस्ट्रर्ड है. जोरावर सिंह कलसी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल जोरावर की तलाश मे है.
5G नेटवर्क लॉन्च होने से पहले ही 5G स्मार्टफोन को लेकर लोगों में गजब का क्रेज
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जोरावर ने 2 मार्च को ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये रील पोस्ट किया था. इस रील में वो अपने एक दोस्त के साथ एक चर्चित वेब सीरीज के सीन को रिक्रिएट कर रहे है. जोरावर अपने साथी लक्की को कहता है नोट उड़ाना शुरू कर. इस वेब सीरीज के सीन की तरह ही लक्की गाड़ी की डिग्गी खोलकर नोट उड़ाना शुरू कर देता है. पुलिस के अनुसार जो नोट उड़ाए गए वो नकली लग रहे हैं. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारी का कहना है अभी गाड़ी चलाने वाले शख्स की पहचान तो हो गई है लेकिन दूसरे शख्स और दूसरी गाड़ी से शूट करने वाले कितने लोग थे उनकी पहचान करना बाकि है, फिलहाल पुलिस की कोशिश है जोरावर को गिरफ्तार किया जाए और उससे पूछताछ की जाए कि उसने लोगो की जान को खतरे में डालकर ये वीडियो क्यो शूट करवाया.उधर, जोरावर ने पुलिस के एक्शन में आने के बाद कहा है कि ये वीडियो सिर्फ एक एक्ट था, नकली नोट थे जो उड़ाए गए और अब उसने वीडियो डिलीट कर दी है. हालांकि उसने कहा वो अपना पक्ष वीडियो के माध्यम से रखेगा.फिलहाल पुलिस की कोशिश है जोरावर को गिरफ्तार करके उससे मामले को लेकर पूछताछ करे. इसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर उन्होंने इस तरह का वीडियो क्यों शूट किया.