main slideलाइफस्टाइल

ब्रश करते-करते लड़के ने की ऐसी सिंगिंग हिल गया इंटरनेट !

सोशल मीडिया उन लोगों के लिए वरदान साबित होता है, जो अपने टैलेंट को उचित मंच तक नहीं पहुंचा पाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा वो दुनियाभर में अपने टैलेंट को दिखाकर छा जाते हैं. आए दिन कोई ना कोई ऐसा टैलेंट हमें सोशल मीडिया के जरिए दिख ही जाता है जो दिल जीत लेता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर सामने आया है और ये वीडियो है एक लड़के की सिंगिंग से जुड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का ब्रश करते-करते शानदार सिंगिंग करता है. उसकी सुरीली आवाज किसी भी प्रोफेशन सिंगर से कम नहीं है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सिंगिंग से छा गया लड़का – इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का हाथों में ब्रश लिए हुए है और एक के बाद एक शानदार गाने गा रहा है. उसकी आवाज में काफी मिठास नजर आ रहा है. ऐसा प्रतीत होता है मानो वो कोई ट्रेंड सिंगर हो. वीडियो सामने आते ही बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों तक भी पहुंच गया. सबने लड़के की सिंगिंग की तारीफ की. मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने भी उसकी तारीफ की है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अपनी सिंगिंग के जरिए लोगों का ध्यान खींचने वाला लड़का बिहार से ताल्लुक रखता है. वो समस्तीपुर जिले के पटोरी का रहने वाला है. लड़के का नाम अमरजीत जयकर बताया जा रहा है. अमरजीत अपनी सिंगिंग से जुड़े वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button