जलाशय के पास मिला बच्ची का शव दशहरे की रात गायब हुई !
पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले के जांगीपाड़ा इलाके से विजय दशमी की रात को लापता हुई एक नाबालिग बच्ची का शव मिलने के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. नाबालिग का शव श्रीहट्ट इलाके में मौजूद एक जलाशय से शनिवार की सुबह बरामद हुआ था. परिवारवालों का आरोप है की नाबालिग का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई. जलाशय के पास एक जोड़ा चप्पल भी बरामद हुआ है .जिसे देख परिवारों ने आरोप लगाया है की उनकी बच्ची की हत्या कर दी गई है .घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई और लाश को भी ले जाने से रोका गया.
परिवार सूत्रों के मुताबिक नाबालिग बच्ची दशमी की रात अपने भाई-बहनों के साथ दुर्गा मां को देखने गई थी, लेकिन घर आने के बाद जब पाया गया की वह बच्ची नहीं लौटी. वह पुलिस के पास पहुंचे. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने भी मदद के बिना ही लौटा दिया था. अबस जब 4 दिन बाद उस बच्ची की लाश घर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद जलाशय के पास मिली तो हड़कंप मच गया. जांगीपाड़ा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें परिवार और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण और परिवार के लोग ने मांग की कि कुत्ते को लाने के बाद ही जांच की जाए ताकि दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके. रात में ही पुलिस ने स्निफर डॉग लाने के बाद जांच शुरू की और उसके बाद शव को ले गए.
इस घटना के विरोध में आज BJP का एक दल जांगीपाड़ा थाने पहुंचा और मृतक के परिवारवालों के साथ मुलाकात की और उनका केस लड़ने की बात कही.वही आज जब कांग्रेस का एक प्रतिनिधि दल उनके इलाके में पहुंचा तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा .ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने से रोका जिसके बाद काफी हंगामा हुआ.
NDRF की टीम भी आज सुबह से जलाशय में सुराग ढूंढ़ने में लगी है और इसके अलावा ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है और इलाके के चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है. परिवार और पुलिस के मुताबिक के मुताबिक जिस रात बच्ची गायब हुई. उस रात उसके पास साइकिल भी थी. उसी साइकिल को पुलिस ढूंढ रही है क्योंकि साइकिल मिलने के बाद ही जांच और आगे बढ़ सकेगी.