सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, अज्ञात शव ने पढ़ाई फतेहपुर पुलिस की टेंशन !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव किया बरामद फतेहपुर जनपद में अज्ञात शवों के मिलने से सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है l पुलिस अब तक इंसानों के अनसुलझे रहस्य को सुलझाने में नाकाम रही है l बरामद हुए शव में चोटों के निशान से साफ जाहिर हो रहा है की हत्या कर शव को फेंका गया है l हत्या के कारणों को लेकर भी पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है l अज्ञात शवो से इतना तो साफ है कि हत्यारे हत्या कहीं और कर रहे हैं और शव को जिले में फेंक रहे हैं l ताजा मामला जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योंटी गांव के पास का है यहां शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे मिली लास्ट में जहां लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है वहीं इलाके में सनसनी फैल गई l
शवो की पहचान के प्रयास कर रही पुलिस
हालांकि, पुलिस की ओर से अपराधों पर अंकुश लगाने का दावे जरूर किए जा रहे हैं l और शव किसके हैं और कहां से जिले में आ रहे हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है l अगर हत्याए कहीं और हो रही हैं और शव जिले में मिल रहे हैं तो फिर शव लेकर आने वाले वाहनों की जांच ना हो पाना भी पुलिस पर सवाल खड़े करती है l पुलिस का दावा है कि शव की शिनाख्त और हत्यारे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है l
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
शुक्रवार को जिले के किशनपुर थाने में ब्योंटी गांव के पास सुबह सड़क के करीब शव मीटर की दूरी पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई l युवक के शरीर में गंभीर चोटें होने से हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही l पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से जांच पड़ताल कर रही है l ब्योटी गांव के पास इटली पुर जाने वाली रोड से सुबह ग्रामीण गुजर रहे थे तभी सड़क के किनारे 100 मीटर दूर युवक का शव पड़ा देखा गया l
उसके शरीर पर कई जगह गंभीर घाव के निशान देखे गए l शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया l सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, हत्या की आशंका पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया l टीम ने जांच पड़ताल कर घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए l फिलहाल युवक कहां का है और इस तरह मृत अवस्था में यहां तक कैसे पहुंचा अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका l सीओ अनिल कुमार ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव सड़क से 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विदित कार्यवाही की जा रही है l