मैनपुरी के ग्राम मकरंदपुर में महान योद्धा महाराणा प्रताप सिंह की धूमधाम से मनाई गई जयंती !
मैनपुरी – 8 मई 23 – देश के राजस्थान राज्य के चित्तौण गण के राजा महाराणा प्रताप का जन्म कुम्मलगण के किले में 9 मई 1540 ई0 हुआ था। वीर महान योद्धा महाराणा प्रताप वीर योद्धा बप्पा रावल के वंशज थे जो एक बहुत बड़े साम्राज्य के योद्धा थे जिन्होंने पाकिस्तान मे रावल पिंडी शहर उन्ही के नाम से बसाया गया महाराणा प्रताप युद्ध भूमि में 72 किलो का भाला लेकर चलते थे महाराणा प्रताप ने मुगलों के सामने कभी सिर नही झुकाया बो अपनी आन बान शान के लिए मुगलों से युद्ध करते रहे और मजबूरन किले को छोड़ना पड़ा और जंगल मे भटकते रहे की जयंती धूमधाम से मनाई गई है।
मंगलवार शाम 4:00 बजे मैनपुरी ब्लाक के गांव मकरंदपुर में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय भवानी सेना के द्वारा कार्यक्रम में मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई एगी। कार्यक्रम के संयोजक केशव सिंह ने कहा मुख्य अतिथि शिवम सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य पहुंच कर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर ग्रामीणों को संबोधित किया इस ज्यंति के शुभ अफसर पर उदय राज सिंह चौहान पुष्पराज चौहान लकी चौहान राजेंद्र सिंह चौहान आदि सामिल रहे।