उत्तर प्रदेश
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। शपथ उपरांत रेलवे स्पोर्ट स्टेडियम से न्यू माॅडल कालोनी तक एवं वापसी एकता दौड़ में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.ए. खान सहित शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों, रेल सुरक्षा बल के जवानों एवं खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।