टैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल। इलाज के दौरान एक युवक की मौत !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर वीती शाम घर से बाइक से डीजल लेने के लिए दो बाइक सवार युवकों को एक टैक्टर ट्राली चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने सरकारी एमुलैंस बुला ज़िला चिकित्सालय भिजवाया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है ।
जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग पर मुकदमा दर्ज !
थाना क्षेत्र के गांव तेजपुरा निवासी ललित पुत्र नौरतन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते सोमवार की शाम सात बजे के लगभग उसका भाई सत्यपाल पुत्र नौरतन सिंह व चचेरा भाई जुगेंद्र उर्फ जुग्गू पुत्र स्व सुरेश सिंह बाइक से घर से क्रषि कार्य हेतु नगला देवी से अलीगंज की ओर स्थिति पैट्रोल पम्प पर जा रहे थे तभी अलीगंज की तरफ जाने बाले मार्ग पर स्थिति दोनों पैट्रोल पंम्पों के बीच भनऊ मार्ग पर तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टैक्टर के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए । जिन्हें स्थानीय लोगों ने सरकारी एमुलैंस बुला ज़िला चिकित्सालय भिजवाया जहां डाक्टरों ने सत्यपाल पुत्र नौरतन को म्रत घोषित कर दिया वहीं दूसरे घायल जुगेंन्द्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।